McDonald’s Trolled For Ad Showing Love Story: फ़ास्ट फ़ूड चेन मैकडॉनल्ड्स अपने लेटेस्ट विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गई है. और उसके इस Ad कारण लोग उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
इस एड में दिखाया गया है कि एक महिला कर्मचारी को एक कस्टमर इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा है. विज्ञापन में दिख रहा है कि एक कस्टमर McD आया है और एक महिला स्टाफ़ को मैक वेगी मील्स का ऑर्डर देता है. ऑर्डर मिलने पर वे दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं.
ये भी पढ़ें: जानिए किसने की थी Hamburger सैंडविच की खोज, काफ़ी दिलचस्प है इसकी कहानी
फिर वो लड़का जब खा रहा होता है तो वहां से बैठकर महिला स्टाफ़ को देखता है. उसके बाद फिर से वो ऑर्डर देने के लिए महिला स्टाफ़ की काउंटर वाली लाइन में लग जाता है. जबकि दूसरा काउंटर खाली होता और वो बुलाने पर भी वहां नहीं जाता. ये देखकर महिला स्टाफ़ भी मुस्कुराती है.
यहीं McDonald’s की टैगलाइन आती है जो कहती है कि 179 रुपये में बहुत कुछ हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये लव स्टोरी पसंद नहीं आई और उन्होंने लगे हाथ McDonald’s की क्लास लगा दी. आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:
What is this. What kind of people approved this campaign 😵💫 pic.twitter.com/7ZaoitYlDx
— Chirag Barjatya (@chiragbarjatyaa) June 7, 2023
Disgusting and against dignity of labour. Womenfolk who work in customer service roles already face such harassment
— Dr. Divya Sharma (@divya_sharmaMD) June 8, 2023
McCreepy Advertising 😭😭
— Saloni Mittal (@whysaloni) June 7, 2023
Can’t believe someone approved this idea and sucha campaign event got recorded and posted? What’s happening 😭😭😭
This sends a wrong precedence to a society who already see gig workers as a low life individuals who could be exploited. I have seen guys flirting with servers to flight attendants and this ad will give affirmation to their actions
— Psycho_Math (@psych0_Math) June 7, 2023
I also want to meet the manager who approved this campaign. I would have written a better script.
— CHARLIE (@CharlieGulshan) June 8, 2023
Kuch bhi ad. Looks like an Ad for a dating app
— Aditya Kondawar (@aditya_kondawar) June 8, 2023
The ad needs to be brought down immediately. @mcdonaldsindia.
— Jaatster.eth | 🇮🇳 (@0xJaatster) June 8, 2023
Third grade ad
— Sunderdeep – Volklub (@volklub) June 7, 2023
Mac Donald bhaiya normalising harassment of staff … Wait for it … For 179 rupees
— Sahil Sharma (@sahil_vi) June 8, 2023
इस Ad को लेकर आपके क्या विचार हैं कमेंट बॉक्स में बताना.