कुछ दिनों पहले Zomato को ट्वीट करके एक शख़्स ने कहा कि उसे ‘हिन्दु डिलिवरी वाला चाहिए’. जिसके जवाब में Zomato ने कहा ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता.’


कुछ लोगों ने Zomato की तारीफ़ की और कुछ लोगों ने आड़े हाथों ले लिया. लोगों ने Zomato के पुराने ट्वीट खंगाले और वो ट्वीट निकाला जिसमें इस फ़ूड डिलिवरी ऐप ने हलाल मीट सर्व करने की बात कही थी.  

सोशल मीडिया ने Uber Eats को भी घेर लिया था. अब लोगों के निशाने पर आ गया है McDonald’s. एक ट्विटर यूज़र ने McDonald’s से सवाल किया,  

‘क्या भारत का McDonald’s हलाल सर्टिफ़ाइड है?’ 

जिस ट्वीटर यूज़र ने ये सवाल किया था उसने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.   

इस सवाल पर McDonald’s India ने जवाब दिया


‘McDonald’s India से संपर्क करने के लिए धन्यवाद. हमारे सभी रेस्टोरेंट में अच्छी क्वालिटी का मीट इस्तेमाल किया जाता है जो HACCP सर्टिफ़ाइड होता है और एप्रूव्ड सप्लाइर्स से ही ख़रीदा जाता है.’  

‘हमारे सभी रेस्टोरेंट के पास हलाल सर्टिफ़िकेट है. आप रेस्टोरेंट मैनेजर से बात कर सकते हैं जो आपको हलाल सर्टिफ़िकेट दिखाएंगे’ 

इसके बाद से ही ट्विटर वालों ने #BoycottMcDonalds के साथ भर-भर कर ट्वीट किए- 

कुछ लोग McDonald’s के समर्थन में उतर आए-