MDH के मालिक ‘महाशय’ धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया है. 97 साल की उम्र में उन्होंने माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. रिपोर्ट के अनुसार, ‘महाशय’ धर्मपाल पिछले कई दिनों से बीमार थे और इसी के चलते उन्हें माता चन्नन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.

tkbsen

ख़बर के मुताबिक, बीते गुरुवार क़रीब 5 बजकर 8 मिनट पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. ये भी कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले ही वो कोरोना संक्रमित भी हुए थे. बता दें, 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे धर्मपाल गुलाटी को पिछले साल पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.  

धर्मपाल जी के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक़ व्यक्त किया है. 97 साल की उम्र में भी धर्मपाल गुलाटी अपने काम को लेकर बेहद सक्रिय थे. यही वजह है, जो MDH आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ के बीच लोकप्रिय है.