बांग्लादेश की एक महिला द्वारा बेटे को जन्म देने के 26 दिनों बाद जुड़वां बच्चों को जन्म देने का दुर्लभ मामला सामने आया है. डॉक्टर्स इसे चमत्कार मान रहे हैं, क्योंकि चिकित्सा के क्षेत्र में शायद ऐसा पहली बार हुआ है. फ़िलहाल तीनों बच्चे और मां सही सलामत हैं. 

The Telegraph/Image for Representation

20 साल की इस महिला का नाम आरिफ़ा सुल्ताना है. पहले बच्चे को जन्म देने के 26 दिनों बाद इन्हें पेट में दर्द महसूस हुआ. वास्तव में ये प्रसव पीड़ा थी, जिसका होने का उन्हें अंदाज़ा तक नहीं था. 

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने आरिफ़ा की सॉनोग्राफ़ी की. इसके बाद उन्हें पता चला कि आरिफ़ा के दो गर्भाशय हैं. साथ ही उनके दूसरे गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं. जांच करने के बाद डॉक्टर्स ने उनकी डिलीवरी कराई. 

The Sar/Image for Representation

इस Medical Miracle के बारे में बीबीसी से बात करते हुए डॉ. शीला पोद्दार ने कहा, ‘ये एक दुर्लभ घटना है. मैंने अपने पूरे करियर में ऐसा मामला नहीं देखा. बच्चे और मां हेल्दी हैं. मुझे ख़ुशी है कि सबकुछ ठीक से हो गया.’

आरिफ़ा के पति एक मज़दूर हैं. वो 5000 रुपये प्रतिमाह कमाते हैं. उन्होंने कहा कि वो ग़रीब हैं, अपने बच्चों को ख़ुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे.