लव जिहाद के नाम पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेमी जोड़ों को परेशान करने की ख़बरें आती रहती हैं.
हाल ही में मेरठ में एक Interfaith जोड़े को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता जबरन थाने ले गए.
थाने में कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ़ नारेबाज़ी की. इन लोगों ने दोनों का पर्दाफ़ाश करने के लिए तस्वीरें भी खींची.
TOI के अनुसार, विरोध प्रदर्शन करने वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया और प्रेमी जोड़े को ही Detain कर लिया गया. देर शाम जब लड़की के माता-पिता थाने पहुंचे तब उसे और लड़के को छोड़ा गया.
इसी घटना से जुड़ा एक वीडियो TOI के पत्रकार, Piyush Rai ने शेयर किया है.
Shocking video of the girl who was rescued by cops from Vishwa Hindu Parishad goons who were harassing a Meerut couple for Love Jihad. The cops after rescuing the girl began assaulting her in the police van calling her out for chosing Muslim partner and made video. @uppolice pic.twitter.com/l0eIPmJKnp
— Piyush Rai (@PiyushRaiTOI) September 25, 2018
वीडियो में लड़की दूसरी बार प्रताड़ित होती नज़र आ रही है. एक बार हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता द्वारा प्रताड़ित, जबरन थाना ले जाए जाने के बाद दूसरी बार रक्षक ही भक्षक बनती नज़र आ रही है.
जीप में बैठे पुलिसवाले उससे कह रहे हैं,
मुल्ला ज़्यादा पसंद आ रहा? हिन्दू के होते हुए बह#@! मुल्ला का ले रही.
लड़की के पास बैठी महिला पुलिसकर्मी उसे पीट रही है.
इस वीडियो पर अलग-अलग यूज़र्स ने अपने मत रखे:
wo meerut police hi , shame u and ur administration
— Nehr_who? (@Nehr_who) September 25, 2018
Whom you trust Most ??
— Md Asif Khan (@imMAK02) September 25, 2018
शर्म आनी चाहिए @Uppolice को एक लड़की के साथ ये अश्लील व्यवहार.. क्या होगा इस देश का, पुलिस वाले भी हिन्दू मुस्लिम करने लगे..
— Irfan Anjum (@irfananjum_) September 25, 2018
Is this Police ? What’s the difference between them and Bajrang Dal then ?
— Faraz (@iamAKHTER) September 25, 2018
Shocking? Not shocking at all. This is the modus operandi of Indian Police. They are different in twitter but in real life they are like this.
— AadiM GolibaaZ (@chinmayache) September 25, 2018
Kabhi kabhi lagta hai @Uppolice hi bajrang dal hai.
— jayesh chavan (@jayeshchavanp) September 25, 2018
इन सबका कारण क्या है? तथाकथित लव जिहाद!
घटनाक्रम से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद 3 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.