साल 2001 में एक फ़िल्म आयी थी ‘नायक‘. फ़िल्म का हीरो है शिवाजीराव यानी अनिल कपूर. आपने फ़िल्म ज़रूर देखी होगी. मगर आपकी याददाश्त को ताज़ा कर देते हैं. फ़िल्म की कहानी ऐसे घूमती है कि शिवाजीराव 1 दिन के मुख्यमंत्री बन जाते हैं.
बस समझ लीजिये कि ऐसा ही कुछ फ़िल्म नगरी से क़रीब 1500 किलोमीटर दूर मेरठ शहर में भी ऐसा ही कुछ हुआ है. मेरठ के पॉश इलाके ट्रांसपोर्ट नगर में दसवीं की एक छात्रा रानी को 1 दिन के लिये थानेदार बना दिया गया. मेरठ के ‘जसवंत राय इंटर कालेज’ मलियाना की इस छात्रा ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हल भी किया.
यूपी के मेरठ में 10वीं की छात्रा कुमारी रानी एक दिन की थानेदार बनी। उसी वक्त एक पीड़िता आई। उसके साथ शादी का झांसा देकर रेप हुआ था। थानेदार छात्रा ने तुरंत FIR कराई। 24 घंटे में आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिया। well-done Rani !!#Meerut #Up pic.twitter.com/MGsddJFOne
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) November 20, 2020
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हुआ? तो चलिए हम बताते हैं.
इस दौरान छात्रा रानी के थाने पहुंचते सारी कार्रवाई शुरू की गयी. सारे डाक्यूमेंट्स तैयार किये गए. भर्ती और स्वागत के बाद रानी ने काम के तरीकों को जाना. आने वाले लोगों की समस्याओं को सुना. रानी ने वाहनों की चेकिंग भी की और लोगों को जागरूक भी किया.