BTech Pani Puri Wali: आपने अभी तक MBA Chaiwala और Graduate Chaiwali के बारे में सुना होगा. इनकी कहानी वायरल हो चुकी है. आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं एक और ग्रेजुएट युवा उद्यमी से जो अपने अनोखे नाम के लिए चर्चा में है. 

btechpaanipuri

ये हैं बीटेक पानी पुरी वाली, जिनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जैसे बहुत से लोग अपना ख़ुद का बिज़नेस करना चाहते हैं उन्हीं युवाओं में से एक हैं दिल्ली की तापसी उपाध्याय. वो 21 साल की हैं और उन्होंने बी.टेक करने के बाद ख़ुद का व्यवसाय करने के बारे में सोचा. 

ये भी पढ़ें: बिहार के श्रवण ने नौकरी न मिलने पर शुरू किया मखाने का बिज़नेस और बन गए MBA Makhanawala

बुलेट से लाती हैं अपना ठेला

instagram

दिल्ली और देशभर के लोग अपने-अपने राज्य में मिलने वाले स्ट्रीट फ़ूड के शौकीन होते हैं. तापसी ने लोगों को हेल्दी स्ट्रीट फ़ूड खिलाने के बारे में सोचा और इसी मकसद के साथ शुरू कर दिया अपना पानी पुरी स्टॉल. ये रोज़ाना अपनी बुलेट पर अपने पानीपुरी के स्टॉल को लेकर जनकपुरी में आती हैं और लोगों हेल्दी गोलगप्पे खिलाती हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार का ‘कैदी चायवाला’, जहां लॉकअप में बंद होकर चाय लवर्स लेते हैं चाय की चुस्की

मिलती है Air-Fried पानी पुरी

instagram

इनके पानीपुरी के ठेले पर Air-Fried पानी पुरी और आटे वाले गोलगप्पे मिलते हैं. गोलगप्पे का पानी और चटनी ये घर पर ही तैयार करती हैं. पानी पुरी को पत्ते से बने दोनों में सर्व किया जाता है. सर्व करते समय हाइज़ीन का भी ध्यान रखा जाता है और हमेशा दस्ताने पहन कर ही गोलगप्पे खिलाए जाते हैं.

बना रखी है ख़ुद की वेबसाइट

btechpaanipuri

तापसी ने इस वीडियो में बताया कि कैसे पहले लोग लड़की होने के चलते उन्हें गोलगप्पे का ठेला न लगाने को कहते थे. मगर उन्होंने किसी की न सुनी और वो किया जो वो चाहती थीं. इनकी इसी नाम से एक वेबसाइट भी है. बीटेक पानी पुरी वाली के वीडियो को लोग इंस्टाग्राम पर ख़ूब पसंद कर रहे हैं.

जेल रोड, प्रेम नगर जनकपुरी दिल्ली के मार्केट में जाकर आप भी इनकी ये स्पेशल पानी पुरी ट्राई कर सकते हैं.