निर्भया गैंग रेप के चारों दोषी मुकेश, अक्षय, विनय और पवन को शुक्रवार सुबह 5:30 बजे फांसी मिली. सात साल से भी ज़्यादा लम्बे समय तक चलने वाली इस लड़ाई को आख़िरकार आज सुबह इंसाफ़ मिला.
निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, ‘आज फांसी होने के बाद मैंने अपनी बेटी की तस्वीर देखी और उससे कहा कि आख़िर तुम्हें इंसाफ़ मिल गया. मैं उसे बचा नहीं पाई, इसका दुख़ रहेगा लेकिन मुझे उस पर गर्व है. आज मां का मेरा धर्म पूरा हुआ.’

2012 में जिस समय निर्भया गैंग रेप का मामला सामने आया था, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के वक़ील दयान कृष्णन को इस मामले में विशेष सरकारी वकील के तौर पर नियुक्त किया था.
India Today की रिपोर्ट्स के अनुसार, दयान कृष्णन ने इस केस को निःशुल्क लड़ने का फ़ैसला किया.

दयान कृष्णन के साथ मिलकर अन्य मुख्य सहायक सरकारी वकील राजीव मोहन और एपीपी ए.टी. अंसारी ने भी इस केस को लड़ा. इसके साथ ही वकील सीमा कुशवाहा भी पिछले सात सालों से निर्भया के लिए अदालत में इंसाफ़ की लड़ाई लड़ रही थीं.
सीमा कुशवाहा दिल्ली विश्वविद्यालय से पड़ी हुई हैं. जब उन्होंने निर्भया के बारे में पहली बार सुना था तब वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थीं. 2014 ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने निर्भया की इस लड़ाई में शामिल होने का फ़ैसला लिया.

जैसे ही चारों दोषियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुबह 5.30 बजे फांसी दी गई, उन्हें ढेरों शाबाशियां मिल रही हैं.
आप हमारे समाज हमारे देश केलिए एक मिशाल हैं दीदी बहुत बहुत धन्यवाद।। प्रणाम @Seemasamridhi #SeemaKushwaha #NirbhayaNyayDivas #nirbhya
— Sonu Dilip Raj (@SonuDilipRaj1) March 20, 2020
यह "सिमा समृद्धि" निर्भया की वकील जिसने निर्भया को न्याय दिलवाया है।
— Pushpendra Kulshrestha (@Om_Nationalist) March 19, 2020
इस फोटो को ❤Like जरूर करे। pic.twitter.com/FV0xBJXtjx
सीमा जी ने आज अपराधियों को अंतिम सीमा दिखा दिया है।गर्व है आप पर , अभिनन्दन एवं वधाई । आपकी ये लडाई देश सदैव याद रखेगी। निर्भया आज निर्भय होंगे ।#NirbhayaVerdict#SeemaKushwaha #nirbhayaconvicts #NirbhayaNyayDivas #nirbhayagetsjustice # pic.twitter.com/U5qKnjUcdI
— Dipankor Neog (@NeogDipankor) March 20, 2020
Woke up to the incredible news that all #NirbhayaCase convicts are finally executed! It took 7 yrs of constant legal battle by 2 brave women-the mother & lawyer-for this day to come. We, the Indian women, salute you! We will never forget or be defeated again.#NirbhayaVerdict pic.twitter.com/POsLgjawG8
— Taruna Gautam (@tarug60) March 20, 2020
#SeemaKushwaha
— Sudhanshu sharma🇮🇳 (@Sudhanshusj2) March 20, 2020
She deserves respect,applause everything 🙏🙏🏛🌤👏👏..and #nirbhaya..will finally got R.I.P!! pic.twitter.com/tA1bCUaJQm
It took 7 yrs of constant legal battle by 2 brave women the mother & lawyer #SeemaKushwaha for this day to come.
— 𝐊𝐚𝐩𝐭𝐚𝐚𝐍 𝐍𝐞𝐢𝐥 😎 (@Neil_Panchtilak) March 20, 2020
They will be known for this tough but incredible battle.
Let’s thank them for their
commendable job. 👏🙏#NirbhayaCase #FastJusticeForEveryNirbhaya pic.twitter.com/XQPnxBhhJ4