बचपन से लेकर अब तक हमने रामायण के कुम्भकरण के बारे में बहुत कुछ सुना है. असल ज़िंदगी में कई बार लोग सोते हुए व्यक्ति को कुम्भकरण का नाम लेकर ताना भी मारते हैं. इंसानों के मुंह से हज़ार बार अपना नाम सुनकर कुम्भकरण भी सोचता होगा भाई मेरा कुसूर क्या है? ख़ैर, उस कुम्भकरण की बातें बहुत हुईं. अब आपको रियल लाइफ़ कुम्भकरण से मिलाते हैं.

असल ज़िंदगी के इस कुंभकरण का नाम भंबल सिल है, जो बांग्लादेश के मानिकगंज से है. भंबल की ख़ासियत ये है कि वो 7 दिनों तक लगातार सो सकता है. वो भी खाये-पीये बिना. कमाल की बात ये है कोई इस चीज़ के लिये उसे ताने भी नहीं मार सकते. Jamuna TV के एक वीडियो के मुताबिक, 15 साल की उम्र से भंबल की नींद का पैटर्न बदला हुआ है और पिछले 20 साल ऐसा ही चला आ रहा है.
भंबल की सिर्फ़ नींद के मामले ही दूसरों से अलग नहीं है, बल्कि खाने-पानी और नहाने का अंदाज़ भी अलग है. भंबल 4-5 आदमियों का खाना खाने की क्षमता रखता है. इसके साथ ही उसे नहाने में भी घंटों लगते हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि वो एक Complex Illness से गुज़र रहा है, जो कि हल्की-फ़ुल्की दवाईयों से ठीक हो सकती है.