कुछ लोग बस सपना देखते हैं और कुछ लोग उसे पूरा कर जाते हैं. इस वक़्त इसका सबसे बड़ा उदाहरण अमेरिका का वो व्यक्ति है, जिसने सर्जरी कराकर अपनी हाइट बढ़ा ली.

dailymail

मिलिये अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले Alfonso Flores से, जिन्होंने 55 लाख़ रुपये ख़र्च करके कॉस्मेटिक सर्जरी कराई और हाइट बढ़वा ली. डेली मेल की ख़बर के मुताबिक, पहले Flores हाइट 5 फ़ीट 11 इंच थी. वहीं सर्जरी के बाद वो 6 फ़ीट 1 इंच के हो गये हैं. कहा जा रहा है कि अमेरिका का ये व्यक्ति हमेशा से ही हाइट बढ़ाने के सपने देखता था और उसने इसे साकार भी कर दिखाया.

कहा जा रहा है कि Flores की सर्जरी के लिये डॉक्टर्स ने Cosmetic Limb-Lengthening Surgery का सहारा लिया था. हांलाकि, सर्जरी कराने से पहले Flores के दोस्त और परिवार इसके लिये राज़ी नहीं थे. पर Flores हाइट को लेकर ज़िद पर अड़े रहे और कर दिखाया. अब देखना ये है कि सर्जरी से उन्हें आगे चल कर किसी तरही परेशानी होती है या नहीं? 

dailymail

अगर सब सही रहा, तो कम हाइट वालों का रोना ख़त्म हो जायेगा. बर्शेते बंदा इस बंदे जितना अमीर हो.