अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा के लिए 24 फ़रवरी को पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दिल्ली पहुंचेंगे. दो दिन के इस दौरे के दौरान ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ एक सभा को सम्बोधित करेंगे.
25 फ़रवरी को मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी. इस दौरान वो केजरीवाल सरकार के स्कूल में ‘हैप्पीनेस क्लास’ का जायज़ा भी लेंगी. मेलानिया का स्वागत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे.
बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम दक्षिण दिल्ली के सरकारी स्कूल में आयोजित किया जा सकता है. इस विशेष दौरे के लिए स्कूल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेलानिया ट्रंप क़रीब 1 घंटे का समय सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ बिताएंगी और देखेंगी कि केजरीवाल सरकार का हैप्पीनेस करिकुलम कैसे बच्चों को तनाव और अवसाद से मुक्त कराता है.
क्या है ये ‘हैप्पीनेस क्लास’?
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की पहल पर साल 2018 में दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में ‘हैप्पीनेस क्लास’ की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को रोज़ाना पहला पीरियड यानी 40 मिनट में हैप्पीनेस पर ध्यान दिया जाता है. हैप्पीनेस करिकुलम के तहत बच्चों को मेडिटेशन कराया जाता है, ज्ञानवर्धक और नैतिकता संबंधित कहानियां सुनाई जाती हैं.
इस क्लास का मक़सद बच्चों के मानसिक तनाव और अवसाद को दूर करना है. इस क्लास में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है. इस दौरान बच्चे के हैपीनेस इंडेक्स का मूल्यांकन किया जाता है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का दावा है कि इससे बच्चे पढ़ाई में पहले से ज़्यादा ध्यान लगा पा रहे हैं. छात्र अपने माता-पिता व अध्यापकों की पहले से ज़्यादा इज़्ज़त भी करने लगे हैं. सबसे ख़ास बात छात्र तनावमुक्त होकर पढ़ाई पर ध्यान दे पा रहे हैं.
जानकारी दे दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फ़रवरी को अहमदाबाद में पीएम मोदी के साथ 7 किलोमीटर का रोड शो करके महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचेंगे. इस दौरान सड़क किनारे 50 हज़ार से अधिक लोग मोदी-ट्रंप के विशाल रोड शो को देखेंगे. इसके बाद कुल 15 किलोमीटर का रोड शो पूरा करके दोनों नेता मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे.