अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा के लिए 24 फ़रवरी को पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दिल्ली पहुंचेंगे. दो दिन के इस दौरे के दौरान ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ एक सभा को सम्बोधित करेंगे.  

indiatoday

25 फ़रवरी को मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी. इस दौरान वो केजरीवाल सरकार के स्कूल में ‘हैप्पीनेस क्लास’ का जायज़ा भी लेंगी. मेलानिया का स्वागत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे. 

jagran

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम दक्षिण दिल्ली के सरकारी स्कूल में आयोजित किया जा सकता है. इस विशेष दौरे के लिए स्कूल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेलानिया ट्रंप क़रीब 1 घंटे का समय सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ बिताएंगी और देखेंगी कि केजरीवाल सरकार का हैप्पीनेस करिकुलम कैसे बच्चों को तनाव और अवसाद से मुक्त कराता है. 

scroll

क्या है ये ‘हैप्पीनेस क्लास’?  

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की पहल पर साल 2018 में दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में ‘हैप्पीनेस क्लास’ की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को रोज़ाना पहला पीरियड यानी 40 मिनट में हैप्पीनेस पर ध्यान दिया जाता है. हैप्पीनेस करिकुलम के तहत बच्चों को मेडिटेशन कराया जाता है, ज्ञानवर्धक और नैतिकता संबंधित कहानियां सुनाई जाती हैं. 

businessinsider

इस क्लास का मक़सद बच्चों के मानसिक तनाव और अवसाद को दूर करना है. इस क्लास में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है. इस दौरान बच्चे के हैपीनेस इंडेक्स का मूल्यांकन किया जाता है. 

news24online

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का दावा है कि इससे बच्चे पढ़ाई में पहले से ज़्यादा ध्यान लगा पा रहे हैं. छात्र अपने माता-पिता व अध्यापकों की पहले से ज़्यादा इज़्ज़त भी करने लगे हैं. सबसे ख़ास बात छात्र तनावमुक्त होकर पढ़ाई पर ध्यान दे पा रहे हैं. 

news24online

जानकारी दे दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फ़रवरी को अहमदाबाद में पीएम मोदी के साथ 7 किलोमीटर का रोड शो करके महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचेंगे. इस दौरान सड़क किनारे 50 हज़ार से अधिक लोग मोदी-ट्रंप के विशाल रोड शो को देखेंगे. इसके बाद कुल 15 किलोमीटर का रोड शो पूरा करके दोनों नेता मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे.