साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज सुबह 8 बजे लगा और यह दोपहर के 1:36 बजे तक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण को देखा और लोग उन्हें देखते हुए देख रहे हैं. 

पीएम मोदी ने केरल के कोझिकोड में सूर्य ग्रहण को देखा. ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दुर्भाग्यवश, घने बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख पाया लेकिन कोझिकोड में मैंने उसकी एक झलक देखी.’ 

नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर @GappistanRadio ट्विटर हैंडल ने लिखा अब यह तस्वीर मीम बनेगी. 

@GappistanRadio के ट्वीटर पर हमारे एवरग्रीन सुपरकूल प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बहुत स्वागत है… मज़े कीजिए.’ 

जब ख़ुद प्रधानमंत्री की मंज़ूरी मिल गई तो लोग शांत कैसे बैठ सकते थे. 

सूर्य ग्रहण की ये अच्छी बात रही.