लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने देश के कुछ हिस्सों में भले ही स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी हो, लेकिन IRCTC की वेबसाइट ने सोमवार सुबह से लोगों को रुला रखा है. वेबसाइट के कुछ देर के लिए खुलने, फिर बंद हो जाने से लोग बेहद परेशान हैं.  

सोमवार की सुबह लोग जैसे ही रेलवे की वेबसाइट से टिकट बुक कराने के लिए बैठे, तो भारी ट्रैफ़िक के चलते ये खुली ही नहीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. करने न मरने वाली हालत में रेलवे को बयान जारी कर सफ़ाई देनी पड़ी.   

इस बीच शाम 4 बजे रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ‘विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी वेबसाइट में फ़ीड किया जा रहा है. वेबसाइट से टिकट शाम 6 बजे के बाद बुक किए जा सकते हैं. कृपया प्रतीक्षा करें. असुविधा के लिए खेद है.  

कल शाम 6 के बाद जैसे ही दोबारा बुकिंग शुरू हुई, Website व App खुलने में फिर से दिक्कतें आने लगीं. आज भी यही मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं.  

बस फिर क्या था सोशल मीडिया की Meme सेना एक्टिव हो गई और लगे बरसाने एक से बढ़कर एक मज़ेदार Memes.