गैंगरेप की घटनाओं से आए दिन दिल्ली शर्मसार होती रहती है. इससे भी ज़्यादा शर्मनाक ये है कि रेप करने वाले दरिंदे एक से एक बेहूदे बयान देने की हिम्मत करते रहते हैं. यहां तक कि ये महिलाओं को नैतिक शिक्षा देने से भी पीछे नहीं हटते.
19 वर्षीय सेल्सवुमन का गैंगरेप करने के जुर्म में गुड़गांव से दो आरोपियों को पकड़ा गया था. उन्होंने लड़की को घर छोड़ने का प्रस्ताव दिया और कहा कि रात को अकेले न निकले और कैब वगैरह से आया-जाया न करे.
12 घंटों के अंदर इन आरोपियों को पकड़ लिया गया. पीड़िता को उनकी गाड़ी के दो नंबर याद रह गए थे, जिनसे उन्हें पकड़ने में मदद हुई. वो पुलिस को घटनास्थल तक भी ले गयी, जहां से अहम सबूत जुटाए गए.
आरोपी सुमित (24) और बिदुर सिंह (18) ने बिदुर के घर कार पार्क कर के उसकी धुलाई की थी और उसे रिश्तेदारों के यहां छोड़ गए थे. इसके बावजूद वो पकड़े गए. एक यात्री के रजोकरी पर उतरने के बाद उन्होंने रेप की योजना बनायी थी. उन्होंने कापसहेड़ा की तरफ़ गाड़ी घुमाई और लड़की से कहा कि फ़्यूल डलवाने के लिए उन्हें पैसे निकालने हैं. एक एटीएम के पास गाड़ी खड़ी कर के उन्होंने तय किया कि कहां ले जाकर उन्हें अपने नापाक़ इरादों को अंजाम देना है.
उन्होंने लड़की को गोली मार देने की धमकी दी और एक वीरान जगह ले जाकर उसका रेप किया. इसके बाद उन्होंने उसे द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ दिया.