कहते हैं कि पुरुष महिलाओं से ज़्यादा और जल्दी Mature होते हैं, पर असल में ऐसा है नहीं. दरअसल, हाल ही में University of Oxford द्वारा एक शोध किया गई. इस शोध में 4 से 40 वर्ष तक के 121 लोगों को शामिल कर उनके मस्तिष्क की जांच की गई. इस दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं का मस्तिष्क जल्दी व्यस्क होता है.

इसका मतलब ये है कि महिलाएं पुरुषों से जल्दी Mature हो जाती हैं. इस शोध का उद्देश्य ये पता लगाना था कि Maturation के दौरान कौन सी ऐसी चीज़ होती है, जो बदलती है और कौन सी चीज़ होती है, जो सामान रहती है. इस रिसर्च में पाया गया कि महिला और पुरुष रोज़मर्रा की लाइफ़ में सामान क्षमता से काम करते हैं. पर महिलाओं की तुलना में पुरुष का विकास कार्य में देरी लगाते हैं.

वहीं UNAM में Physiology And Pharmacology On The Faculty Of Medicine के प्रोफ़ेसर Eduardo Calixto का कहना है कि पुरुषों का दिमाग़ महिलाओं से बड़ा होता है, लेकिन उनके कार्य क्षमता पुरुषों से बेहतर होती है. इसका उदाहरण पेश करते हुए उन्होंने कहा, जैसे महिलाओं को रंगों और स्वाद की अधिक समझ होती है.
ठीक है ज्ञानी पुरुषों अब मत बोलना कि आप लोग ज़्यादा Mature होते हो, क्योंकि रिज़ल्ट आपके सामने है.