Reliance Jio के शानदार ऑफ़र्स के बाद आज लगभग हर घर में Jio की सिम आ गयी है. हालही में Reliance Jio से जुड़ा एक सन्देश कई लोगों के पास पहुंचा, इसमें डाउनलोड लिमिट को अपग्रेड करने को कहा गया है. सावधान रहिएगा, क्योंकि ये मेसेज एक छलावा है. ये साइबर क्रिमिनल्स की साज़िश भी हो सकती है, जिसके ज़रिये वो आपके निजी डाटा को निकाल सकते हैं.

Econonmictimes

ये मेसेज Facebook पर भी वायरल हो रहा है, इसमें जियो यूज़र्स को एक लिंक पर क्लिक करने को कहा गया है. इस लिंक पर क्लिक करने पर आपकी डिटेल्स मांगी जाती हैं, आपका फ़ोन नंबर, ईमेल वगैरह बताने को कहा जाता है. इसके बाद लिखा आता है कि इस सन्देश को WhatsApp पर भी शेयर करें, ताकि अन्य लोग भी डाटा लिमिट अपग्रेड करा सकें.

Computerera

इस मेसेज में दिए गए लिंक पर अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर कर के आप खुद को खतरे में डाल सकते हैं. जियो के ‘Happy New Year’ ऑफर के तहत 31 मार्च तक मुफ्त सुविधाएं दी जा रही हैं, पर 1 GB डाटा इस्तेमाल कर लेने के बाद स्पीड कम हो जाती है. ये सन्देश इसी लिमिट को बढ़ाने की बात कर रहा है.