कुछ दिनों पहले एक वीडियो आया. वीडियो में स्पेस सूट पहना एक शख़्स था जो Moon Craters पर चल रहा था. 

हक़ीक़त में जो Moon Craters लग रहे थे वो बेंगलुरू की सड़क के गड्ढे थे. म्युनिसिपैल्टी पर तंज कसते हुए आर्टिस्ट बादल नानजुंदास्वामी ने ये एक्ट किया था.


बादल से प्रेरित होकर मेक्सिको के एक शख़्स ने वही एक्ट दोहराया है.  

सरकार के रवैये पर प्रहार करते हुए Pachua, Hidalgo ने बादल के आईडिया को रिक्रिएट किया.


मेक्सिको की ऐड एजेंसी Boveda Celeste ने बादल से संपर्क किया और उनके आईडिया को अपने शहर में रिक्रिएट करने की अनुमति मांगी.  

बादल ने ये वीडियो ट्वीट किया. वीडियो देखकर ट्विटर सेना की प्रतिक्रिया-