दिन पर दिन किसान आंदोलन एक बड़ा रूप लेता जा रहा है. देश-दुनिया के तमाम लोग किसानों के समर्थनों में ट्वीट कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. किसानों के समर्थन में एक ट्वीट मिया ख़लीफा ने भी किया था. अमेरिका की रहने वाली मिया ख़लीफा पूर्व एडल्ट स्टार हैं.

मिया ख़लीफा के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया. इसके साथ ही अर्णब गोस्वामी के प्रामइ टाइम शो को चर्चा के लिये एक बड़ा मुद्दा मिला. शो के दौरान अर्णब गोस्वामी वहां बैठे पैनेलिस्ट से पूछते हैं कि ‘कौन है मिया ख़लीफा?’ ‘क्या कोई उसे जानता है?’ इस पर पैनलिस्ट का जवाब आता है कि ‘मिया ख़लीफा किसान हैं और इंटरनेट से इनकी खेती चलती है.’
What in the human rights violations is going on?! They cut the internet around New Delhi?! #FarmersProtest pic.twitter.com/a5ml1P2ikU
— Mia K. (@miakhalifa) February 3, 2021
अर्णब के शो पर आये पैनलिस्ट का जवाब यहीं ख़त्म नहीं होता. आगे वो कहते हैं, ‘मिया ख़लीफा से डर लगता है. मिया ख़लीफ़ा के जो काम हैं, उससे किसको डर नहीं लगता.’ पैनलिस्ट यहीं नहीं रुके इस बहस में वो बिना वजह राहुल गांधी को भी खींचते हुए दिखे. पैनलिस्ट ने कहा, ‘क्या राहुल गांधी उनको खुले में देख सकते हैं, जो वो करती हैं.’
@gauravbh on full sly mode🤣😭😹😝#FarmersProstest #miakhalifaِ pic.twitter.com/f3sSWdo9Ya
— Kishan Agrawal (@kishn_Agr) February 3, 2021
अर्णब और गोस्वामी के बीच चल रही ये बातचीचत भले आपको फ़नी लग सकती है. हांलाकि, ये फ़नी बिल्कुल नहीं है. सोचिये अर्णब गोस्वामी जितने बड़े पत्रकार मिया ख़लीफा को नहीं जानते. इससे बड़ी हैरानी की बात क्या होगी. दूसरा वो पैनेलिस्ट जो नेशनल टेलीविज़न पर ऐसी गंदी भाषा का प्रयोग कर रहा है.

मुद्दा गर्म था. इसलिये ट्विटर वाले चुप नहीं बैठे और अपनी प्रतिक्रियाएं दे डाली:
@gauravbh on full sly mode🤣😭😹😝#FarmersProstest #miakhalifaِ pic.twitter.com/f3sSWdo9Ya
— Kishan Agrawal (@kishn_Agr) February 3, 2021
Bas kar bhai
— RUSHIKESH K YADAV (@EagleRushikesh) February 3, 2021
Ab to News bhi Akele me dekhni pdegi
— Abhishek Yadav (@abhishek_7454) February 3, 2021
How they making fool public for Ratings #ArnabGoswamiExposed #FarmersProtest
— FARI SOOMRO (@fari_soomro) February 4, 2021
What the fk is going on like ssly ..abhi news bhi family ke sath na dekho aise assume kar lete hai😂
— Akanksha✨😻 (@Taesha2710) February 4, 2021
Saaly bloody anchors pagal hain saary
— Rizwan Aliii RizU (@RizwanAliiiRizu) February 4, 2021
आप ही सोचिये क्या हम सब परिवार के साथ बैठ कर न्यूज़ चैनल पर ऐसी बहस देखने में सहज हैं?