इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान कमंटेटर माइकल वॉगन ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक बच्चा जो कि डाइपर पहना हुए और ऐसे क्रिकेटिंग शॉट लगा रहा है, जो क्लब क्रिकटे खेलने वाले कितने बच्चे नहीं लगा पाते. 

इस वीडियो को सबसे पहले Clubbie नाम के ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया था जिसे बाद में Fox Cricket और माइकल वॉगन ने लोगों के दिखाया. 

डाइपर पहना यह बच्चा प्लास्टिक की बैट और बॉल से शानदार कवर ड्राइवर शॉट लगा रहा है. लोग इसके फ़ुटवर्क की तारीफ़ कर रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो मज़ाक में ही उसके शॉट की आलोचना भी कर रहे हैं. 

वीडियो पर कमेंट करने वाले कई लोगों को सचिन की याद भी आ गई, तो किसी को बच्चे की स्टांस श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा से मिलता-जुलता लगा. 

एक बंदे ने तो माइकल वॉगन की मज़े लेने की कोशिश की लेकिन चूक गया.