पाकिस्तान के कई इलाक़ों में दूध की क़ीमत आसमान से भी पार हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मुहर्रम के दिन कराची और सिंध के कई क्षेत्रों में 140 रुपए लीटर बिक रहा था.


पाकिस्तान में पेट्रोल और डीज़ल दूध से सस्ता है. पेट्रोल यहां 113 रुपए और डीज़ल 91 रुपए लीटर बिक रहा है.  

Dainik Bhaskar

एक दुकानदार ने बताया कि ज़्यादा डिमांड के कारण दूध का दाम इतना ज़्यादा बढ़ गया है. मोहर्रम के मौक़े पर, मोहर्रम में भाग लेने वालों के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में दूध और जूस के स्टॉल्स लगाए जाते हैं. इसके लिए दूध की मांग काफ़ी बढ़ जाती है. 

Dainik Bhaskar

सरकार ने दूध कि क़ीमत 94 रुपए प्रति लीटर तय की है पर ये लोगों को 110 से कम में नहीं मिल रहा है.


पाकिस्तान की जनता की मुश्किलें कहीं से भी कम होती नज़र नहीं आ रही हैं.