Milk Price in different countries: दुनियाभर के देशों के दूध पर निर्भरता बहुत है. फिर चाहें बच्चों को दूध पिलाना हो या किसी बड़े को चाय-कॉफी पीनी हो. दूसरे पदार्थ जैसे दही, मिठाई वगैरह बनाने में भी इसकी ज़रूरत होती है.
ये भी पढ़ें: सबसे सस्ते से लेकर महंगे तक, कितनी है दुनियाभर के इन 25 देशों में एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत?
पूरी दुनिया में हर साल 850 मिलियन टन से ज़्यादा दूध का उत्पादन होता है. इसमें भी भारत अकेला और सबसे बड़ा दूध का उत्पादक है. हमारा देश हर साल विश्व दूध उत्पादन का क़रीब 22 से 23 फ़ीसदी हिस्सा प्रोड्यूस करता है. हालांकि, हमारे यहां खपत भी काफ़ी ज़्यादा है. ऐसे में सप्लाई से ज़्यादा डिमांड रहती है.
दूसरे मुल्क़ोंं में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है. यही वजह है कि हर देश में दूध की क़ीमत अलग-अलग है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अलग-अलग देशों में एक लीटर दूध किस क़ीमत पर मार्केट में बेचा जाता है.
अलग-अलग देशों में एक लीटर दूध की क़ीमत-
1. लेबनान में दूध काफ़ी महंगा है. यहां एक लीटर के लिए आपको क़रीब 300 रुपये चुकाने होंगे.
2. चीन में एक लीटर दूध की क़ीमत क़रीब 160 रुपये है.
3. कनाडा में आपको 150 रुपये में दूध मिलेगा.
4. इज़रायल में दूध का दाम 140 रुपये चल रहा है.
5. जापान में 128 रुपये में एक लीटर दूध मिलेगा.
6. संयुक्त अरब अमीरात में ये क़रीब 120 रुपये में मिल रहा है.
7. सउदी अरब में इसकी क़ीमत क़रीब 114 रुपये है.
8. श्रीलंका में 97 रुपये लीटर दूध का दाम है.
9. यू.के. में 93 रुपये लीटर दूध मिलता है.
10. इराक में लगभग 85 रुपये लीटर दूध की क़ीमत है.
11. ईरान में इसका दाम 71 रुपये है.
12. अमेरिका में 68 रुपये लीटर दूध चल रहा है.
13. बांग्लादेश में क़रीब 67 रुपये लीटर दूध की क़ीमत है.
14. पाकिस्तान में 53 रुपये लीटर दूध है.
15. भारत में इस वक़्त दूध क़रीब 60 रुपये लीटर है.
बता दें, ये सभी क़ीमतें भारतीय रुपयों में दी हैं. इस हिसाब से कुछ देशों में जहां भारतीय करेंसी में क़ीमत ज़्यादा है, वहां उनकी करेंसी के हिसाब से कम हो सकती है. वहीं, जिन देशों में क़ीमत कम नज़र आ रही है, वो उनकी करेंसी में ज़्यादा हो सकती है. मसलन, पाकिस्तान में एक लीटर दूध की क़ीमत भारतीय रुपयों में 53 है. मगर पाकिस्तानी रुपयों में ये क़रीब 122 रुपये है. साथ ही, पाकिस्तान में कुछ जगहों पर इससे भी महंगे दाम पर दूध इस वक़्त बिक रहा है.