हाल ही में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आए चक्रवाती तूफ़ान 'Amphan' ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक कर्मचारी को दिल्ली ऑफ़िस में बैठे-बैठे ही अपने विकराल रूप के दर्शन करा दिए.

दरअसल हुआ यूं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिल्ली ऑफ़िस में कार्यरत एक कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी ने 28 मई को ग़लती से मंत्रालय के फ़ेसबुक पेज पर पश्चिम बंगाल में आए चक्रवाती तूफ़ान 'Amphan' के दौरान रेस्क्यू मिशन की तस्वीरों के साथ 'शराब व चखने' वाली एक तस्वीर भी अपलोड कर दी.

इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था- 'NDRF पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले के पांचला ब्लॉक के देउलपुर में रेस्क्यू का काम जारी रखे हुए'. बस फिर क्या था सोशल मीडिया की सेना की नज़रों से भला कोई बच पाया है!

इस दौरान जब मोहम्मद ज़ुबैर नाम के एक पत्रकार ने इस पर ट्वीट किया तब जाकर 15 मिनट बाद इस तस्वीर को पेज से हटा दिया गया. इसके बाद तस्वीर अपलोड करने वाले कर्मचारी को लिखित में माफ़ी मांगनी पड़ी.
It is restoration after all. 😅😅
— आत्मनिर्भर Shrink (@UrbanShrink) May 28, 2020
You'd think employees of the Ministry of Home Affair would atleast be drinking atleast VAT69 or 100 Pipers.
— Parthshri Arora (@parthsarora) May 28, 2020
India should be ashamed. https://t.co/N98di1lKnS
Royal Stag Tonic..🥃🥂🥃🥂🥃🥂 https://t.co/lP6UveRVMs
— आत्मनिर्भर -Soul of India (@CrimeMasterGojo) May 28, 2020
पता नहीं था इतनी घटिया चॉइस होगी टकले की 🤣🤣🤣
— Rutvik Subhedar (@RutvikSubhedar) May 28, 2020
Public ke liye Gau Mootra, apne liye Daru.
— HV (@TheFarkatLadka) May 28, 2020
I almost feel sorry for the person.
— Gargi Rawat (@GargiRawat) May 28, 2020
Posted by Ministry of Home Affairs, now we know what he is doing at home. 🤭 https://t.co/EHHThlivqk
— Alisha Bari (@BariAlisha) May 28, 2020
सोशल मीडिया के इस दौर में हमारे लैपटॉप पर कई तरह की तस्वीरें मौजूद रहती हैं. कभी-कभार अनजाने में ग़लत तस्वीर सेलेक्ट हो जाती है. इस कर्मचारी से भी अनजाने में इसी तरह की ग़लती हो गई, जो नहीं होनी चाहिए थी. हालांकि इसके बाद उसने लिखित तौर पर माफ़ी भी मांगी.