कर्नाटक के धारवाड़ इलाके में 19 मार्च को एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के गिरने की ख़बर आई थी. इस हादसे में अब तक करीब 14 लोगों की मौत होने की ख़बर मिली है. वहीं इस घटना के 62 घंटों के बाद रेस्क्यू टीम एक शख़्स को ज़िंदा बाहर निकालने में कामयाब हुई है.

कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल(DG) एम. एन. रेड्डी ने इस चमत्कारिक रेस्क्यू का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इमारत के मलबे से निकाले गए इस शख़्स का नाम सोमू है. उसे बाहर निकालने के बाद इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया गया था.
#dharwadbuildingcollapse
— M.N.Reddi, IPS (@DGP_FIRE) March 22, 2019
After 62 hours of being trapped in the basement of the collapsed multi storied building, Dilip being rescued alive by our Fire Force just now !!! pic.twitter.com/VildP7lPYE
ध्वस्त हुई इस बिल्डिंग से अब तक 64 लोगों को बचाया जा चुका है. इस चार मंज़िला इमारत में कंस्ट्रक्शन हो रहा था, जो अचानक भरभरा कर गिर गई. हादसे की ख़बर मिलते ही National Disaster Relief Force (NDRF) और State Disaster Response Force (SDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई थी.

दोनों टीम और दमकल विभाग के करीब 300 कर्मचारी इस रेस्क्यू अभियान में लगे हुए हैं. अभी भी कुछ लोगों के यहां फंसे होने की संभावना है. ये हादसा कैसे हुआ इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. कर्नाटक पुलिस ने इस इमारत के कंस्ट्रक्शन का काम देख रहे चीफ़ इंज़ीनियर को मुंबई से गिरफ़्तार कर लिया है.
Deepa Cholan, Deputy Commissioner,#Dharwad on building collapse: Total 14 people have died. Yesterday, we rescued two people. Three more people are trapped in the debris. We have given oxygen and ORS to them. SDRF and NDRF teams are conducting rescue operation. #Karnataka pic.twitter.com/sOuK9mOSuq
— ANI (@ANI) March 22, 2019
इसके बाद बिल्डिंग के 4 मालिकों ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. वहीं कर्नाटक के सीएम एच. डी. कुमारस्वामी ने इस घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.