ये साल का वो समय है, जब कॉलेजों में नए बच्चों का एडमिशन होता है. बच्चों में भी नए कॉलेज को लेकर काफ़ी उत्साह देखा जाता है. लेकिन ये उत्साह जब अतिउत्साह बन जाता है, तो गड़बड़ भी हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ इस लड़के के साथ.

दानियाल खान 17 साल के हैं. महाराष्ट्र से स्कूल की पढाई करने के बाद वो प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले रहे थे. उनके एडमिशन लेटर में लिख था कि उन्हें NIT-AP में एडमिशन मिला है. उन्हें अरुणाचल प्रदेश के NIT में एडमिशन मिला था. उन्होंने समझ लिया कि उन्हें आंध्रप्रदेश में एडमिशन मिला है.

उनके पिता ने उनकी सफ़लता का जश्न मानाने के लिए दानियाल के दोस्तों के साथ कॉलेज तक एक रोड ट्रिप करने का फ़ैसला किया. 16 घंटे के सफ़र के बाद वो कॉलेज पहुंचे और उन्हें अपनी ग़लती का अहसास हुआ.


उन्हें बताया गया कि दानियाल को अरुणाचल प्रदेश में एडमिशन मिला है, जो कि 2900 किलोमीटर दूर है. उनके लिए वहां तक समय रहते पहुंचना मुमकिन नहीं था. उन्होंने इससे दिल छोटा नहीं किया और अपनी ग़लती मान कर घर लौट गए. अब वो कॉलेज से जवाब आने का इंतज़ार कर रहे हैं.