एक बार फिर से भारत की बेटी ने विदेशी ज़ंमी पर देश का नाम रौशन किया है. भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई मारिया थाटिल को मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया के ताज से नवाज़ा गया है. मेलबर्न में 112 दिन का लॉकडाउन है. इसलिये विजेता की घोषणा Virtual इवेंट द्वारा की गई. सौंदर्य प्रतियोगिता के 16वें संस्करण का आयोजन मेलबर्न, विक्टोरिया में 28 अक्टूबर को हुआ था.

मारिया विक्टोरिया की मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो कि भारतीय प्रवासी की बेटी हैं. मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने के बाद मारिया के लिये इस गर्व के पल को शब्दों में बयां कर पाना थोड़ा मुश्किल था. हांलाकि, उन्होंने इसके लिये सभी का आभार व्यक्त किया.

अब मारिया से जुड़ी कुछ ख़ास बातें:

-मारिया के इंस्टाग्राम पर 62 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं और वो एक फ़ैशन Influencer हैं.


-मनोविज्ञान और मैनेजमेंट में पढ़ाई करने वाली मारिया विक्टोरियन सरकार के साथ काम करती हैं. 

-मारिया का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वो लाइफ़स्टाइल और मेकअप से जुड़े वीडियो पोस्ट करती हैं. 

-मारिया के पिता केरल और मां कोलकाता से थी. मारिया का पालन-पोषण मेलबर्न में चाचा-चाची के पास हुआ है. 

-मारिया का कहना है कि वो अपनी भारतीय संस्कृति से काफ़ी प्रभावित हैं और उस पर गर्व करती हैं.

हमें भी मारिया पर गर्व है.