अमीर लोगों की लाइफ़ देख हम सोचते हैं कि काश हम भी ऐसी लग्ज़री लाइफ़ जी पाते, लेकिन कभी-कभी असलियत कुछ और ही होती है. जैसे दुबई के शेखों को ही देख लीजिए उन्हें देख लगता है कि वो क्या शानदार लाइफ़ जीते हैं, लेकिन दुबई से आया एक वीडियो इस लाइफ़स्टाइल की असल तस्वीर लोगों के सामने पेश कर रहा है.
हम बात कर रहे हैं दुबई के शक्तिशाली शासक की बेटी शेख लतीफ़ा बिंत मोहम्मद अल मकतूम की, जिन्होंने एक वीडियो के ज़रिये ये खुलासा किया है कि वो एक जेल जैसे विला में रह रही है.
लतीफा यूएई के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी हैं. उन्होंने साल 2018 में अपने एक दोस्त की मदद से दुबई से भागने की कोशिश की थी, लेकिन वो जब बोट से इंडिया से भागने की फ़िराक में थी तब उन्हें पकड़ लिया गया था.
लतीफा ने वीडियो में बताया कि वो एक विला नहीं, बल्कि एक जेल में हैं और उन्हें खुली हवा में घूमने तक की इजाज़त नहीं है. उन्होंने ये वीडियो चुपके से बाथरूम में शूट किया है. इसे बीबीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में लतीफा कहती हैं- ‘मैं नहीं जानती कि मैं कब रिहा होऊंगी और जब मैं रिहा होऊंगी तो स्थिति क्या होगी. हर दिन मैं अपनी सुरक्षा और अपनी ज़िंदगी को लेकर चिंतित हूं.’
In 2019, Latifa began to send secret messages to her friends, via a smuggled phone
— BBC Breaking News (@BBCBreaking) February 16, 2021
She described being held, against her will
The UAE has previously said Latifa is “safe in the loving care of her family”#MissingPrincesshttps://t.co/WCWIJKcqLd pic.twitter.com/ngyi4nbnTO
इस वीडियो को लतीफा ने एक मोबाइल पर शूट किया है. उन्हें ये फ़ोन पिछले साल मिला था. इस वीडियो के आने के बाद से ही यूएई की सरकार सवालों के घेरों में खड़ी दिखाई दे रही है.