अगर घरवाले रात में दस बजे के बाद बाहर जाने देते हैं, तो आपके पास मंगल ग्रह पर जाने का मौका है.
साल 2020 का प्लान है, US Space Agency उन लोगों के नाम लिख रही है, जो मंगल ग्रह जाने का शौक़ रखते हैं. नासा के अगले मिशन Mars 2020 के तहत ये ट्रिप प्लान किया जा रहा है. जिनके नाम नाम चुने जाएंगे उन्हें एक अलगा सा बोर्डिंग पास मिलेगा, जिसपर उनका नाम लिखा होगा और माइक्रोचिप भी लगी होगा.

जुलाई, 2020 को रॉकेट रवाना होगा, फ़रवरी 2021 को मार्स पर लैंड करेगी.
इस मिशन के तहत मंगल ग्रह पर जीवन के अंश ढूंढने की कोशिश की जाऐगी, वहां के वातावरण पर नज़र होगी, वापसी के वक़्त कुछ सैंपल भी उठा लिए जाएंगे.
Want to go to Mars?
— NASA (@NASA) May 22, 2019
Here’s the next best thing: an opportunity to send your name along for the ride to the Red Planet aboard our #Mars2020 rover. Be sure to get your boarding pass + find out more in this @Twitter moment: https://t.co/R8RTY7PsuG
नासा के अधिकारी Thomas Zurbuchen ने कहा, ‘हम इस एतिहासिक मार्स मिशन को लॉन्च करने के लिए तैयार हो गए हैं, हम चाहते हैं कि ख़ोज के इस सफ़र को हम सबके साथ साझा करें’. ये अभियान लोगों को बीच नासा के चांद से मंगल तक के सफ़र को जन-जन के बीच पहुंचाने के लिए भी किया जा रहा है.
अगर आप भी दिल के किसी कोने में मंगल ग्रह पर जाने की इच्छा रखे हुए हैं, तो फ़ॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2019 है.