एक बार फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बन गईं. मिताली राज की ग़लती सिर्फ़ इतनी थी कि उन्होंने दोस्तों के संग मस्ती करते हुए, एक सेल्फी ट्विटर पर शेयर की. इसके बाद शुरू हुआ ट्रोलिंग का सिलसिला और कुछ फोकटिये उनके कपड़ों को आपत्तिजनक बताने लगे, तो वहीं कुछ ट्रोलर्स ने तो फ़ोटो हटाने की भी सलाह दे डाली.

एक यूज़र ने तो मिताली को सही तरह के कपड़े पहनने का सलीका भी सिखा दिया, एक ने लिखा, ‘आप लोगों को प्रेरणा देती हैं, इस प्रकार के कपड़े पहनना आपका शोभा नहीं देता’.

हालांकि, जहां एक ओर लोगों ने मिताली के कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल किया, तो दूसरी ओर कुछ यूज़र्स ने उनकी पर्सनल चॉइस का सम्मान करते हुए उनका समर्थन भी किया.

पिछले दिनों भी मिताली के पसीने को लेकर एक शख्स ने नकारात्मक कॉमेंट किया था, जिस पर उन्होंने करारा जवाब दिया था.