एक बार फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार बन गईं. मिताली राज की ग़लती सिर्फ़ इतनी थी कि उन्होंने दोस्तों के संग मस्ती करते हुए, एक सेल्फी ट्विटर पर शेयर की. इसके बाद शुरू हुआ ट्रोलिंग का सिलसिला और कुछ फोकटिये उनके कपड़ों को आपत्तिजनक बताने लगे, तो वहीं कुछ ट्रोलर्स ने तो फ़ोटो हटाने की भी सलाह दे डाली.




Not good to see you in this costumes. Don’t mistake me. Be an Indian women that too TAMIL NADU WOMEN.
— Nandagopal.R (@NandagopalR4) September 6, 2017
एक यूज़र ने तो मिताली को सही तरह के कपड़े पहनने का सलीका भी सिखा दिया, एक ने लिखा, ‘आप लोगों को प्रेरणा देती हैं, इस प्रकार के कपड़े पहनना आपका शोभा नहीं देता’.




हालांकि, जहां एक ओर लोगों ने मिताली के कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल किया, तो दूसरी ओर कुछ यूज़र्स ने उनकी पर्सनल चॉइस का सम्मान करते हुए उनका समर्थन भी किया.
What a Click… You go girl, forget what these BOTs/Trolls do. You are our Hero, My Hero…
— Nmami Agarwal (@NmamiAgarwal) September 7, 2017
Pl let the Indian girls live their life… Don’t decide what’s good and what’s bad for them, for God Sake. #SupportIndianWomenCricketCaptain
— krishnendu (@krish25978) September 7, 2017
Useless comments on @M_Raj03 ‘s pic once again showcase the problem of increasing unemployment in the country. Sigh!
— Ritesh (@IamRitzV) September 6, 2017
Don’t troll guys. Nothing bad in dress. Pls clean your mind first.
— Swadesh Jadon (@Swadesh_KSingh) September 6, 2017
पिछले दिनों भी मिताली के पसीने को लेकर एक शख्स ने नकारात्मक कॉमेंट किया था, जिस पर उन्होंने करारा जवाब दिया था.