दिलवालों के शहर दिल्ली में बीते बुधवार को यूक्रेन के राजदूत का iPhone चोरी हो गया. जनाब दिल्ली के लाल किले की अच्छी सी तस्वीर ले रहे थे और तभी उनका फ़ोन चोरी हो गया.
Dr.Igor Polikha ने अपने ड्राइवर को दरियागंज के पार्किंग में छोड़ दिया था और अकेले ही घूमने निकल पड़े थे. अंगूरी बाग में खड़े होकर वे लाल किले की एक तस्वीर निकाल रहे थे. 1-2 तस्वीरें ही ली थी कि एक व्यक्ति आया और उनका फ़ोन लेकर भाग गया.

चोर इतना तेज़ था कि राजदूत उनका पीछा भी ना कर पाए. लेकिन उन्होंने चोर को पास से देखा था और चोर के बारे में कुछ जानकारियां उन्होंने पुलिस को भी दी.
डीसीपी(नॉर्थ) ने बताया,
‘कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है और हम फ़ोन ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है चोर जल्द ही पकड़ा जाएगा.’ चोरी के कुछ ही देर बाद फ़ोन ऑफ़ कर दिया गया था.
घटना के बाद Igor ने गृह मंत्रालय और दिल्ली के पुलिस कमीश्नर को चिट्ठी लिखी.

दैनिक जागरण के मुताबिक यूक्रेन के राजदूत का चोरी हुआ फ़ोन बरामद कर लिया गया है. नंद नगरी के बाशिंदे राजेंद्र प्रसाद के पास से फ़ोन बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद को गिरफ़्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी अभी पकड़ में नहीं आया है.