
17वीं लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. राष्ट्रपति भवन में चल रहे भव्य कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के अलावा पड़ोसी देश के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं.
ADVERTISEMENT

इस समारोह में कई सेलेब्स भी दिखे, जिनमें अनुपम खेर, कंगना रनौत, करन जौहर, बोनी कपूर, रजनीकांत, शाहिद कपूर भी शामिल थे.

इसके अलावा कांग्रेस चीफ़ राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह भी इस समारोह का हिस्सा बने.
आज प्रधानमंत्री मोदी के अलावा 57 नेताओं ने शपथ ली. इसमें सिर्फ़ 3 महिलाएं ही शामिल की गई हैं.
ये है उन नेताओं की लिस्ट, जो मोदी सरकार 2.0 की कैबिनेट का हिस्सा बने हैं:
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
सदानंद गौड़ा
निर्मला सीतारमण
रामविलास पासवान
नरेंद्र सिंह तोमर
रविशंकर प्रसाद
थावर चंद गहलोत
सुब्रमणियम जयशंकर
रमेश पोखरियाल निशंख
अर्जुन मुंडा
स्मृति ईरानी
डॉ. हर्षवर्धन
प्रकाश जावेड़कर
पियूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान
मुख़्तार अब्बास नक़वी
प्रह्लाद जोशी
महेंद्र नाथ पांडे
अरविन्द सावंत
गिरिराज सिंह
गजेंद्र सिंह शेखावत
हरसिमरत कौर बादल
प्रह्लाद पटेल