क्रिकेट देखते वक़्त अकसर सुनने को मिलता है कि ‘क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. यहां किसी भी पल कुछ भी हो सकता है.’ वैसे भी हर दिन यहां कुछ नये रिकॉर्ड बनते हैं, तो पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं. ऐसा ही एक नया रिकॉर्ड दिल्ली के रहने वाले मोहित अहलावत ने बनाया है.

दिल्ली में आयोजित टी-20 टूर्नामेंट में मावी एकादश और फ्रेंड्स एकादश के बीच चल रहे मैच में मावी एकादश की ओर से ओपनिंग करते हुए मोहित ने 72 गेंदों में 300 रनों की नाबाद पारी खेली. 

दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले मोहित ने इस मैच में 39 छक्के और 14 चौके जड़ने के साथ आख़िरी ओवर की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े. इसी के साथ इस नाबाद पारी ने उन्हें लाइम लाइट में ला दिया है. 

इससे पहले T20 के एक मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 175 रन बनाये थे.

मोहित की इस नाबाद पारी की बदौलत मावी एकादश 20 ओवरों में 416 रनों का स्कोर खड़ा कराने के साथ ही 216 रनों के साथ जीतने में कामयाब हो गया.