दुनियाभर के लोग इन दिनों वर्क फ़्रॉम होम कर रहे हैं. वजह सभी को पता है. ख़ैर, इन लोगों में से कुछ लोग ऐसे हैं जो पहली बार ऐसा कर रहे हैं. इसलिए उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. जैसे घर पर हैं तो बच्चे बार-बार आपको किसी चीज़ के लिए परेशान या फिर साथ खेलने की ज़िद करते हैं.

वर्क फ़्रॉम होम करने वाली एक ऐसी ही मां ने बच्चों को ख़ुद से दूर रखने की एक तरकीब निकाली है. इसके लिए उन्होंने अपने रूम के दरवाज़े पर दो कागज़ों पर एक मैसेज लिख दिया. 

एक में लिखा है- ‘मां 9:30-11 तक मीटिंग में हैं. इसलिए अंदर न आएं.’ दूसरे में बच्चों के कुछ संभावित सवालों के जवाब बॉक्स में लिखे गए हैं. आप भी देखिए: 

The joys of working from home. from r/funny

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म रेडिट पर ये पिक्चर वायरल हो रही है. लोग जमकर इस मां की तारीफ़ कर रहे हैं और अपनी-अपनी फ़ीलिंग भी शेयर कर रहे हैं. ये देखिए: 

इस थ्रेड पर अभी तक 673 लोगों के कमेंट आ चुके हैं. 80 हज़ार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. अगर आप भी वर्क फ़्रॉम होम कर रहे हैं और आपके घर में भी बच्चें हैं, तो आप भी ये तरकीब अपना सकते हैं.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.