गजरा, हर महिला की ख़ूबसूरती में चार-चांद लगा देता है. शायद ही कोई महिला होगी जिसे गजरा लगाना पसंद नहीं होगा. आमतौर पर गजरा बेला, मोगरा या फिर चमेली के फूलों से बनता है और ये अधिकतर ये सफ़ेद ही होता है. कभी- कभी लोग गुलाब के फूल का गजरा भी लगाए दिख जाते हैं.
ख़ैर, ये तो हो गई फूलों से बने गाजरों की बात, पर आज हम आपको एक ऐसे गजरे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें है एक मां का अपनी बेटी के लिए प्यार और दुलार. ये गजरा असल के फूलों से नहीं बल्कि टिशू पेपर से बनाये गए फूलों से बना है. जी हां, सही सुना आपने.
हम दावे के साथ कह सकते हैं कि पहली नज़र में आपको भी लगेगा कि गजरे में इस्तेमाल की गई फूलों की मालाओं को असली फूलों से बनाया गया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
आपको बता दें कि सुरेखा पिल्लई जो एक ट्विटर यूज़र हैं ने अपनी टाइमलाइन पर एक पोस्ट शेयर की और उस पोस्ट के साथ ही उन्होंने इन ख़ूबसूरत गजरे की फ़ोटोज़ भी शेयर कीं. अपनी पोस्ट में सुरेखा ने लिखा कि ये सुन्दर गजरा मेरी मां ने मेरे लिए बनाया है, वो भी टिशू पेपर से.
my mom made this for me (from tissue paper) ❤️ pic.twitter.com/eISioFAmnM
— Surekha (@surekhapillai) February 22, 2021
फ़ोटोज़ में सुरेखा ने एक और फ़ोटो पोस्ट की जिसमें वो एक सुन्दर कुर्ता पहने हैं, माथे पर बिंदी लगाई है और अपने जूड़े में गजरा लगाया हुआ है. वो गजरा एकदम असली लग रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘आप इसे किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं.’
going to wear it with everything (lol can you see it) 😌 pic.twitter.com/CYiMcP8YTo
— Surekha (@surekhapillai) February 22, 2021
(okay okay last one. just look how pretty it is 😭❤️. my mom sat patiently for hours to make it for me even with all her joint aches and pains. this strand of malli smells lovelier than all the flowers my hair has seen.) pic.twitter.com/2w9S60NnyQ
— Surekha (@surekhapillai) February 22, 2021
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज़रा भी समय नहीं लगा और इंटरनेट यूज़र्स इस गजरे और उसके फूलों को देखकर सुरेखा की मां की तारीफ़ किये जा रहे हैं.
आप भी देखिये लोगों ने कैसे इस गजरे की तारीफ़ की है:
That’s amazing,😱 If you would not have mentioned it, I would not have even realized these are not real flowers.
— Dr.Deepa Sharma (@deepadoc) February 24, 2021
Your mom is an amazing artist.
What? I don’t believe it!! 🤩
— Sritika Dhar ♌ (@Sritika_) February 22, 2021
Stunning!
— Harshad Sharma (@hiway) February 22, 2021
Is this for real?! What a talent!
— Neha (@nehaptweets) February 22, 2021
Fantastic 💐
— Intejaar Ali (@shanu07_saifi) February 22, 2021
Thought they were real flowers.
— Imy Hanako (@GG_s0nic) February 23, 2021
Gorgeous flowers ❤️ Looks so real!
— cookieauchocolat (@CJN_in) February 22, 2021
She has got jaadu in her hands I guess .💚 The creativity that she made….jaise bejaan main jaan dal di 😁 pic.twitter.com/6Ju3imKYC1
— Almas | الماس (@titaniumals) February 22, 2021
Beautiful.. looks real😍
— Riddhi Singh (@badassbrownmom) February 24, 2021
Oh my. I thought they were real flowers!! 🥰
— Soundarya (@soundarya_b) February 22, 2021
क्यों आप भी हैरान हो गए ना, टिशू पेपर से बने इन फूलों को देख कर? वैसे किसी ने सच ही कहा है कि हमारे भारत देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और और ये ख़बर इसका एक अदना सा सबूत है.