उत्तरप्रदेश पुलिस अपनी पर आ जाए तो कुछ भी कर सकती है. गुंडे-बदमाश की क्या बात करें… जानवर तक पुलिस वाले की ख़िदमत में सलामी ठोकते हैं! नहीं मानतें? लीजिए सबूत देखिए.
पीलीभीत के इन इन्स्पेक्टर साहब का अनुभव ये बताता है कि यदि आप काम करने में व्यवधान नहीं चाहते हैं तो रीठा, शिकाकाई या अच्छा शैम्पू इस्तेमाल करें ! #Shampoo #Hair #Police #monkeylove #Monkey pic.twitter.com/7sPQtuS2A6
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) October 8, 2019
उत्तरप्रदेश पुलिस के एडिशनल एस.पी राहुल श्रीवास्तव ने मज़ेदार कैप्शन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें बंदर थानेदार को चंपी दे रहा है और साहब सुकून से काम करते दिख रहे हैं. ये वीडियो पीलीभीत के थाने का है.
इस वीडियो को देखने के बाद पहले तो कई लोगों को यकीन ही नहीं हुआ और कुछ इसे भी उत्तरप्रेदश पुलिस महिमा समझ रहे हैं.
कुछ भी है लेकिन सर जी अपने काम मे व्यस्त हैं… ये दिखाता है कि वो बहुत अच्छे अधिकारी है और अपना काम बखूबी निभाते हैं
— Ajay Shrivastva🇮🇳 (@i_am_ajay005) October 8, 2019
🙏🙏🙏🙏
The monkey is the reason behind the “system ke kano par joo nhi rengti”
— vaibhav (@vaibhavsri430) October 8, 2019
Inspector sahab is totally unfazed though. No monkey business this 😁
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) October 9, 2019
Inspector sahab is totally unfazed though. No monkey business this 😁
— Pramod Kumar Singh (@SinghPramod2784) October 9, 2019
शायद बालों में मुजरिम को खोज रहा है।
— Mayank Ji (@mauryajii) October 8, 2019
— KRJ (@kailashrjoshi) October 9, 2019
पुलिस की वर्दी में दम तो है बॉस!