बंदर अकसर लोगों को परेशान करते हैं, कभी वो उनसे खाना छीन ले जाते हैं, तो कभी उनका सामान. बंदरों के आतंक का ज़िक्र कई लोगों से आपने ज़रूर सुना होगा. मगर यूपी के मेरठ में एक अजीबो-ग़रीब मामला सामने आया है. यहां एक बंदर लैब टेक्निशियन से कोरोना मरीज़ों के ब्लड सैंपल लेकर भाग गया.
घटना मेरठ के मेडिकल कॉलेज की है, जहां लैब टेक्निशियन ब्लड सैंपल्स को जांच के लिए ले जा रहा था. इसी बीच पीछे से बंदरों का एक झुंड आया और टेक्निशियन से सैंपल छीन कर भाग गया. टेक्निशियन और अन्य स्टॉफ़ जब उन्हें छुड़ाने के लिए पीछे भागे तो कुछ बंदर तो भाग गए पर एक बंदर पेड़ पर चढ़ गया.

उसने सैंपल्स की किट को चबाना शुरू कर दिया. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए:
मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक बंदर कोरोना मरीजों के सैम्पल्स लेके भाग गया।हंगामा हो गया कि इससे बंदरों में और फिर इंसानों में कोरोना फैलेगा।बाद में मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि वे कोरोना की जांच के Throat Swab नहीं रूटीन check up के ब्लड सैंपल थे।(viral video) pic.twitter.com/PMT9CbzHrt
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) May 29, 2020
इस घटना से लोग दहशत में हैं. लोगों को आशंका है कि कहीं बंदर भी इससे संक्रमित न हो जाए और वो इलाके में संक्रमण फैलाने लगे. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और वन विभाग को भी इससे अवगत करा दिया गया है.

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यहां अकसर बंदर उत्पात मचाते रहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि जो सैंपल बंदर लेकर भागा था वो कोरोना के मरीज़ों के नहीं, बल्कि रूटीन चेकअप के थे.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.