भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 17,357 हो गए हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 560 हो चुकी है, जबकि ठीक हुए मरीज़ 2,859 हैं. देश में एक्टिव केस 13,938 हैं. 

foreignpolicy

भारत में माहौल- 

-बीते रविवार को 1,250 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं. वहीं, 36 लोगों के मरने की ख़बर है. 

-महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है. यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,200 हो गया है. वहीं, 223 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 507 मरीज़ रिकवर हुए हैं. 

-दिल्ली में रविवार को 110 नए कोरोना केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,003 हो गई है. वहीं, अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है. 

weather

-गुजरात में 1,743 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 63 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. जबकि 105 लोगों की इलाज किया जा चुका है. 

-राजस्थान में संक्रमण के 17 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1,495 हो गई है. वहीं, कोरोना से कुल 24 मौतें दर्ज की गई हैं. 

weather

-केरल में कोरोना के एक्टिव केस से दोगुने ठीक हुए मरीज़ों की संख्या है. यहां एक्टिव केस 129 हैं, जबकि ठीक हुए मरीज़ों का आंकड़ा 270 है. राज्य में सिर्फ़ 2 मौतें दर्ज की गई हैं. 

-गोवा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने कोरोना वायरस को मात दे दी है. यहां संक्रमित सभी सात मरीज़ ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. बता दें, यहां एक भी शख़्स की वायरस से मौत नहीं हुई है. 

-मणिपुर में भी कोरोना वायरस के केस निगेटिव हो गए हैं. राज्य में दो लोग पॉज़िटिव पाए गए थे, जिनका सफ़लतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. मुख़्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य में संक्रमित दोनों मरीज़ों के टेस्ट निगेटिव आए हैं. साथ ही संक्रमण का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है.