भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71 हज़ार के पार चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, देश में बीते 24 घंटे में 3,604 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, 87 लोगों की मौत हुई है. 

इस वक़्त देश में संक्रमितों की संख्या 71,333 हो गई है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,310 हो गया है. एक्टिव केस 45,991 हैं. 

business-standard

कोरोना मरीज़ों का रिकवरी रेट क़रीब 31 फ़ीसदी है. अब तक 23,028 संक्रमितों का सफ़लतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. 

इस बीच एक बड़ खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आज यानि मंगलवार को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. सोमवार को ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मीटिंग की थी. ज़्यादातर ने लॉकडाउन बढ़ाने का आग्रह किया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर सकते हैं. बता दें, लॉकडाउन का तीसरा फ़ेज़ 17 मई को समाप्त होगा. 

भारत के राज्यों पर कोरोना का क़हर जारी- 

-महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. राज्य में 1,200 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 मौतें दर्ज की गई. राज्य में 23 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 868 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. 14 हज़ार से ज़्यादा केस अकेले मुंबई में ही हैं. 

indiatoday

-गुजरात में 8,542 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 513 मरीज़ों की मौत हुई है. राज्य में अहमदाबाद सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर है. यहां 6 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं. 

-तमिलनाडु बीते 24 घंटे में सबसे अब तक के सबसे ज़्यादा संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं. राज्य में क़रीब 800 लोग कोरोना की चपेट में आ गए, जिसके बाद कुल पॉज़िटव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 8,002 हो गई है, जबकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है. 

thehindu

-दिल्ली में बीते 24 घंटे में 406 नए मामले देखने को मिले है. वहीं, 13 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,639 हो गया है और 86 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. 

-राजस्थान में 47 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,035 हो गई है. वहीं, 115 की मौत हुई है.