भारत में लॉकडाउन का 42वां दिन है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना वायरस के मामलों तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे सर्वाधिक 3,900 संक्रमित मरीज़ सामने आए हैं, जबकि 195 लोगों की मौत हो गई. 

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,476 हो गई है. वहीं, 32,052 एक्टिव केस हैं और 1,571 मौतें हो चुकी हैं. कुल 12,849 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. 

newindianexpress

देश में कोरोना का क़हर जारी- 

-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को 82,792 मरीजों की जांच की गई है. भारत में रिकवरी रेट 27.4 फ़ीसदी है. 

-कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 1,567 नए मरीज़ सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,541 हो गई है. वहीं, 583 लोगों की मौत हो चुकी है. 

thehindu

-गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,804 हो गई है. सोमवार को यहां 29 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या 319 हो गई है. 

-दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की संख्या 4,898 हो गई है. यहां अब तक 64 लोगों की जान गई है. 

दिल्ली सरकार शराब की बिक्री पर अब स्पेशल फ़ीस वसूल करेगी. अब एमआरपी पर 70 फ़ीसदी टैक्स वसूला जाएगा. ये बढ़ी हुई दरे मंगलवार से ही लागू हो जाएंगी. 

-तमिलनाडु में 527 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,350 हो गया है. वहीं, 31 लोगों की मौत हो चुकी है. 

firstpost

-राजस्थान में 38 नए केस सामने आने के बाद कुल 3,099 कोरोना मरीज़ हो गए हैं. वहीं, 82 संक्रमितों की जान गई है. 

-मध्यप्रदेश में 165, उत्तर प्रदेश में 50, आंध्र प्रदेश में 33 और पश्चिम बंगाल में 133 कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है.