भारत में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. संक्रमित लोगों की संख़्या 9 हज़ार के पार चली गई है. देश में एक्टिव केस 7,812 हैं. वहीं, 332 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 1,096 लोग ठीक हुए हैं.

भारत में स्थिति-
-बीते रविवार को 759 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, 43 लोगों की मौत की ख़बर है. जबकि सोमवार को संक्रमण के अब तक 35 मामले सामने आ चुके हैं.
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. मुंबई के धारावी में सोमवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. इस इलाके में अब तक कोरोना से ये पांचवी मौत है, धारावी में कुल 47 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख़्या 1,982 है, जबकि 150 लोगों की मौत हो चुकी है.
#Mumbai 4 new COVID19 positive cases and 1 death reported in Dharavi today. Till now, the total number of positive cases in Dharavi is 47, 5 deaths#Maharashtra pic.twitter.com/3g9tvHL4sO
— ANI (@ANI) April 13, 2020
-गुजरात में कोरोना संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मरीज़ों की संख़्या 538 हो गई है. वहीं, 26 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट के नगर निगमों ने नागरिकों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. आदेश का उल्लंघन करने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना या 3 साल तक की कैद होगी.

-राजस्थान में कोरोना के 11 नए मरीज़ मिले हैं. यहां कुल संक्रमित लोगों की संख़्या बढ़कर 815 हो गई है जबकि 11 लोगों की जान जा चुकी है.
-तेलंगाना में 28 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामले 412 हैं जबकि 16 की मौत हो चुकी है.
-उत्तर प्रदेश पर भी कोरोना का संकट हर रोज़ बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में आगरा सबसे ज़्यादा प्रभावित है. यहां 30 नए केस मिलने के बाद कुल 134 मरीज़ हो गए हैं. जबकि प्रदेश में 433 एक्टिव केस हैं और 5 लोगों की मौत हो चुकी है.