पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की व्यस्त गलियों से लेकर देश के कई हिस्सों मे ऐसी तमाम घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां क्रूरता की सभी सीमाएं लांंघ दी गई. ऐसी ही एक घटना दक्षिण भारत से भी सामने आई है. चेन्नई के सिथालापक्कम में 15 से ज़्यादा कुत्तों को ज़हर देकर जला दिया गया. बछड़े के मीट में जहर देकर स्थानीय कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया गया.

इस ज़हर भरे मीट को खाकर चार कौओं की भी मौत हो गई है. ये घटना 25 अगस्त की है. इस घटना को एक एनिमल एक्टिविस्ट ने अपनी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर शेयर किया है.

श्रवण कृष्णन ने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा कि अन्ना दुराई पर इन सभी कुत्तों को जहर देने का आरोप है. लेकिन अन्ना दुराई की राजनीतिक पहुंच को देखते हुए पुलिस उसके खिलाफ़ किसी भी तरह का एक्शन लेने से बच रही है. श्रवण के मुताबिक, स्थानीय कुत्तों के साथ अन्ना ने दूसरी बार ऐसा किया है. देश में असंवेदनशील घटनाओं की फ़ेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है.

Source: Facebook