न जाने किन कारणों से हम दुनिया की सबसे मोटी, सबसे छोटी, सबसे लंबी और सबसे मोटी चीज़ों की ओर एक अनकही आसक्ति रखते हैं. इसी क्रम में जब हम आगे बढ़ते हैं तो पाते हैं कि दुनिया में सबसे महंगी चीज़ों और अमीर लोगों को भी ख़ासी तवज्जो मिलती है. यहां हम दुनिया की सबसे महंगी गाय का जिक्र कर रहे हैं.
इस गाय की लोकप्रियता लोगों के सिर इस कदर चढ़ कर बोलती है कि किसी प्रतियोगिता में दाखिल होने से पहले ही लोग इसके जीत की बात कहने लगते हैं. मिस्सी नामक इस गाय का पूरा नाम ईस्टसाइड लेविसडेल गोल्ड मिस्सी है जो उत्तरी अमेरिका में पाई जाने वाली हॉल्सटीन नस्ल की गायों में से एक है.
अब आप सोच रहे होंगे कि इस गाय में ऐसा क्या ख़ास है कि लोग इस गाय के दीवाने हैं. दरअसल यह गाय एक निश्चित समयावधि में करीब 9,700 किलो दूध दे देती है. मिस्सी की नीलामी में इसकी कीमत 3.23 मिलियन डॉलर तक लगाई गई. हर कोई इस गाय को खरीदने की होड़ में था.
गौरतलब है कि पिछले 30-40 सालों में इस नस्ल की गायों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. इनकी वजह से अमरीका और कनाडा में दूध उत्पादन में ख़ासी बढ़ोत्तरी देखी गई है.