कुछ चीज़ें देखने में भले ही साधारण सी लगती हों, लेकिन उनकी क़ीमत बिल्कुल भी साधारण नहीं होती. अब जैसे एशिया की इस सबसे मंहगी पेंटिग को ही देख लो, इसे हॉन्ग-कॉन्ग में 477 करोड़ रुपये में बेचा गया है. ‘Juin—Octobre 1985’ नामक इस पेंटिग को 1985 में चीनी-फ़्रेंच आर्टिस्ट Zao Wou-Ki ने बनाया था. बीते रविवार को हॉन्ग-कॉन्ग के सोथबी में फ़ेमस पेंटिंग की निलामी की गई.

रिपोर्ट के अनुसार, 2005 में ‘चांग क्यू डुन’ नाम के एक व्यक्ति ने इसे 16.88 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. वहीं करीब 13 साल बाद इसे 28 गुना अधिक दाम में खरीदा गया. कहा जाता है कि 80’s के स्टाइल की ये कलाकृति Zao ने अपने दोस्त ‘I. M Pei’ के कहने पर बनाई थी.

एशिया के कलाकारों द्वारा नीलामी में बेची गई ये अब तक की सबसे मंहगी पेंटिंग है, जो कि 33 फ़ीट लंबी भी है. ये पेंटिग आपको कैसी लगी, कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.