भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 18,659 हो गए हैं. वहीं, 592 मरीज़ों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 3,254 लोग ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस 14,813 हैं. 

thewire

भारत में हालात- 

-बीते सोमवार को 924 नए कोरोना संक्रमण के केस देखने को मिले हैं. वहीं, 33 लोगों की मौत हो गई. जबकि मंगलवार को अबतक 119 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. 

-देश में कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. अब तक राज्य में 4,676 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में मुंबई की स्थिति बेहद ख़राब है. सोमवार को यहां 53 पत्रकारों के कोरोना पॉज़िटिव होने की ख़बर आई है. 

दरअसल, फ़ील्ड पर काम करने वाले 171 पत्रकारों की रैंडम जांच की गई थी. इनमें से 53 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, जिसके बाद सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 232 हो गई है. 

-दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,081 हो गई है. वहीं, 47 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. 

-गुजरात में 127 नए मरीज़ मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,066 हो गई है. वहीं, 27 लोगों की जान जा चुकी है. 

economictimes

-राजस्थान में 52 नए लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमित 1,628 हो गए हैं. वहीं, 25 लोगों की मौत हो चुकी है. 

-पश्चिम बंगाल में 53 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 392 हो गई है. राज्य में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.