प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है इसलिए प्लास्टिक का इस्तेमाल बहुत कम हो रहा है. कई जगह दुकानों पर मिलने वाले प्लास्टिक बैग भी बैन हो गए हैं. इस ओर अब मदर डेयरी ने भी एक क़दम बढ़ाया है. उन्होंने दूध के पैकेट्स से 25 फ़ीट ऊंचा रावण बनाया है, जिसे जलाया नहीं, बल्कि रिसाइकिल करने के लिए भेज दिया गया है. 

ibtimes

कंपनी के अधिकारी ने बताया,

हमनें कस्टमर्स से क़रीब 5 हज़ार किग्रा दूध के खाली पैकेट इकट्ठा किए. इनसे हमने 25 फ़ीट ऊंचा रावण बनाया है. ये प्लान कंपनी ने इसलिए बनाया है क्योंकि हर बार दशहरे पर रावण को जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है. इसलिए इस बार प्लास्टिक पैकेट से रावण बनाया जिसे जलाने की ज़रूरत नहीं है. इस पुतले को सबको दिखाकर रिसाइकल के लिए भेज भी दिया गया है. 
prokerala

ये अभियान 2 अक्टूबर को गांधीजी की 150वीं जयंती के मौके पर दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फ़रीदाबाद और गाज़ियाबाद में चलाया गया. साथ ही बुद्धा जयंती पार्क से एक जागरुकता मार्च भी निकाला गया था.

prokerala

इस अभियान के तहत लोगों से प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करने की अपील भी की गई.