उस मासूम ने अभी पूरी तरह से अपनी आंखें भी नहीं खोली थी और उसकी मां ने उसे प्लास्टिक बैग में पैक कर, सड़क पर फेंक दिया. बेहद दर्दनाक और क्रूरता भरी ये ख़बर Oswestry के Shropshire की है.
Court ने महिला को ऐसा करने के जुर्म में 10 साल की सज़ा भी सुनाई है. दरअसल, Shrewsbury के Meole Brace में रहने वाली इस महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में अपने परिवार वालों को कुछ नहीं बताया था. बीते 22 अप्रैल को प्रेग्नेंसी का समय का पूरा होते ही, महिला ने बाथरूम में जाकर एक बच्ची को जन्म दिया और फिर बाथरूम की खिड़की से बच्ची को प्लास्टिक बैग में पैक करके, नीचे सड़क पर मरने के लिए फेंक दिया.
सड़क पर कंक्रीट बिछी होने के कारण, बच्ची को काफ़ी गंभीर चोटें भी आई हैं. कोर्ट में अपनी सफ़ाई पेश करते हुए महिला ने बताया कि क्योंकि अब वो अपने पति के साथ नहीं रहती और ये बच्ची हर उसे वक़्त उसे उसके पति की याद दिलाती थी, इसी वजह से महिला ने बच्ची को जन्म देते ही उसे मार डालने का फ़ैसला लिया.
अपने पति से नफ़रत करते हुए ये औरत शायद भूल गयी थी कि उस बच्ची में उसका भी अंश था.
Source : Metro