‘मां’
ये शब्द ख़ुद में इतना वज़नदार है कि कुछ भी कहना हल्का ही लगता है. एक मां अपने बच्चों के लिये जो करती है अगर उसे चंद शब्दों में बयां कर दें, तो ये उसके प्यार की तौहीन होगी. हांलाकि, बड़े होते-होते हम इतने बड़े हो जाते हैं कि मां की ममता ही भूल जाते हैं. पर आज भी कुछ बच्चे हैं, जो ताउम्र मां के प्यार और बलिदान को याद रखते हैं. इसलिये वो बुढ़ापे में मां-बाप की ठीक उसी तरह सेवा करते हैं, जैसे कि बचपन पैरेंट्स हमारी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर भी उसी बात की गवाही दे रही है. इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ये शख़्स एक बुज़ुर्ग महिला के नाख़ून काट रहा है. ये बूढ़ी महिला नाख़ून काट रहे शख़्स की मां है और वो नहीं चाहते हैं कि बढ़ते नाख़ून की वजह उनकी मां को कोई तक़लीफ़ हो.
तस्वीर कहां की है?
दिल छू लेने वाली तस्वीर पर अब तक हज़ारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. सच में मां के प्रति प्यार दर्शाने के लिये हमें मदर्स डे की आवश्यकता नहीं है.