अगर आप भूत-प्रेत में ज़रा भी विश्वास नहीं करते हैं, तो ये वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. इसे रात के समय अकेले मत देखिएगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों ख़ुद से चलती ‘व्हीलचेयर’ का एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो चंडीगढ़ के पीजीआई का बताया जा रहा है.
A security guard stepped outside for water when he saw this. 😳 pic.twitter.com/65OFcvWkQc
— People (@people) September 26, 2019
चंडीगढ़ पीजीआई के नवनिर्मित 334 बेड के हॉस्पिटल के गेट के सामने ख़ुद से चलती व्हीलचेयर का वीडियो देख हर कोई हैरान है. घटना कुछ दिन पहले की ही बताई जा रही है.
वीडियो में आप ख़ुद भी देख सकते हैं कि रात के समय गेट के पास रखी एक व्हीलचेयर ख़ुद से चलने लगती है. व्हीलचेयर में न तो कोई बैठा है, न ही आस-पास कोई दिखाई दे रहा है. व्हीलचेयर ख़ुद से आगे बढ़ती है और गेट से गुज़रते हुए आगे निकल जाती है. इसके कुछ ही देर बाद सिक्योरिटी गार्ड गेट से बाहर निकलता है, जो ख़ुद से चलती व्हीलचेयर को देख दंग रह जाता है.
पीजीआई के सिक्योरिटी ऑफ़िसर ने इस वीडियो की जांच की, मगर उन्हें इसमें कुछ भी नहीं मिला. कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स का कहना है कि दो दिन पहले तेज़ हवाएं चली थीं. संभव है कि व्हीलचेयर उससे आगे बढ़ी हो.
हालांकि, कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि शायद ये किसी की शरारत हो सकती है या फिर व्हीलचेयर ऑटोमैटिक भी हो सकती है. लेकिन वीडियो देखकर एक बार भी नहीं लगा कि किसी ने शरारत की हो.
वीडियो में गौर करने वाली बात ये है कि ख़ुद से चलती व्हीलचेयर के आसपास अन्य व्हीलचेयर भी मौजूद हैं, लेकिन सिर्फ़ एक ही व्हीलचेयर चलती है. अगर ये ऑटोमैटिक होती भी, तो एक ही डायरेक्शन में चलती, लेकिन व्हीलचेयर ख़ुद से मुड़कर गेट की तरफ़ जाने लगती है.
कुछ साल पहले भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पड़ा स्ट्रेचर ख़ुद से चल पड़ा था. वो काफ़ी दूर तक चलता ही रहा और अपने आप ही मूव होता रहा.
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन कुछ इस तरह का है-
Oh my goodness! I was about to turn off my phone and go to sleep 😱 Should have waited to watch this when it’s not-so dark outside 😫
— Nkem DenChukwu (@NkemDenChukwu) September 26, 2019
— salmakhan24 (@joseemeil24) September 26, 2019
— Jonathan Ortega (@Jonatha80958138) September 26, 2019
Back in the day I worked in a nursing home for several years. I’ve seen this happen before. Wheelchairs roll easily, which is why you put the brakes on when residents get up/down. When it got windy, the un-braked wheelchairs outside would roll away. Look on the video, its windy.
— Granny (@Grannytologist) September 26, 2019
— LaDivaScorpion (@FierceAssSistah) September 26, 2019
I dont have a problem with ghosts. What freaks me out is, that they still rely on wheelchairs after dead….
— skinnybushman (@skinnybushman) September 26, 2019
I feel like something’s gonna crawl out my tv in 7 days because I watched that clip💀
— SAQdaddy (@saqdaddy) September 26, 2019
You did that yesterday!!
— K.N. (@li10up) September 26, 2019
— ıɹɹobɐuıɯ ǝןןǝɥɔıɯ (@MissMinagorri) September 26, 2019
— Jonathan Ortega (@Jonatha80958138) September 26, 2019
— Jillian Pignataro (@Jillyrp77) September 26, 2019
Did you see the flash of light that came out of the ground and went over the fence at .58 seconds into the video?????????? WEIRD!!
— Denise (@denequalynn) September 26, 2019