देश लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार ज़ोर-शोर से मना रहा है. कई क्षेत्रों में आज दूसरे चरण का चुनाव हो रहा है.


कहीं लोगों की लाइनें लगी हुई हैं, तो कहीं कोई वोट देने नहीं पहुंच रहा.

कहीं नवविवाहित जोड़े शादी के बाद सबसे पहले वोट देने पहुंच रहे हैं.  

इन सब के बीच बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह ने एक हरकत कर दी. पत्रकार पीयूष राय ने ट्विटर पर ये वीडियो डाला 

नेताजी को पोलिंग बूथ के बाहर सुरक्षाकर्मी ने रोका. नेताजी ने क्षेत्र के डीएम को फ़ोन लगा दिया, डीएम ने अनुमति दे दी और भोला सिंह अपने समर्थकों के साथ फ़ोन लेकर पोलिंग बूथ के अंदर चले गए. 


एक अन्य वीडियो में भोला सिंह पोलिंग बूथ के अंदर वोटर्स का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. इसके बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें बूथ से बाहर ले जाते हैं.   

इस पूरे मसले पर जब डीएम से सफ़ाई मांगी गई तो उन्होंने ये कहा, 

डीएम ने आश्वासन दिया कि भोला सिंह को एक दिन के लिए नज़रबंद किया जाएगा. 

ये पूरा मसला कई सवाल खड़े करता है. डीएम के शब्दों के अनुसार ‘पोलिटिकल एजेंट’ बूथ का मुआएना कर सकता है पर आचार संहिता के मुताबिक पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे में कोई भी नेता पार्टी के चुनाव चिह्न वाला कपड़ा आदि नहीं ले जा सकता. भोला सिंह के पास बीजेपी चिह्न का वस्त्र था. 

इस पूरे वाक्ये पर ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया: