ये एक ऐसी लड़ाई है, जिसे हर लड़की लड़ रही है और फिर भी कहीं और कभी खत्म होती नज़र नहीं आती. एक तो इस बेहद बेढंगी दुनिया में लड़कियों के साथ होने वाले अपराध, ऊपर से हर दूसरे दिन कोई ऐसा बयान, जो कोई बुद्धिमानी की बात तो करता नहीं उल्टा अपनी कम समझ से लड़कियों को ही दोष देता दिखाई पड़ता है.
देश के सम्मानित पदों पर पहुंच चुके व्यक्तियों ने भी ऐसे मौकों पर कई बार अजीबो-ग़रीब बयान दिए हैं. रेप जैसे संवदेनशील विषय पर भी कई जाने-माने नेताओं ने आपत्तिजनक बयान दिए हैं.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक वी.के.सिंह से राज्य में बढ़ रही लड़कियों की किडनैपिंग पर प्रश्न किया गया था. जिसका सीधा दोष उन्होंने लड़कियों पर ही डाल दिया.
#WATCH MP DGP,VK Singh,”Ek naya trend IPC 363 ke roop mein dikha hai. Ladkiyaan swatantra zada ho rahi hain,aaj ke samaj mein ladkiyon ki badhti swatantrata ek tathya hai.Aise cases mein increase hua hai jismein wo ghar se chali jati hain aur report hoti hai kidnapping ki” (4Jul) pic.twitter.com/M42uCRquM1
— ANI (@ANI) July 7, 2019
‘हमारे कुछ पड़ोसी राज्यों से अपराधी मिले हैं यहां पे…एक तो ये वाला ट्रेंड है इसकी ओर ध्यान देने की आवश्यकता है… एक नया ट्रेंड ये है जो 363 के रूप में दिख रहा है. लड़कियां स्वतंत्र ज़्यादा हो रही हैं, स्कूलों में, कॉलेजों में जा रही हैं, आज के समाज में लड़कियों की बढ़ती स्वतंत्रता एक तथ्य है. और ऐसे में उनका जो सामना हो रहा है, Interaction हो रहा दूसरे लड़कों के साथ वो भी एक सच्चाई है. ऐसे केसों में वृद्धि देखने को मिली है, जहां घर से चली जाती हैं और फिर रिपोर्ट होती है किडनैपिंग की.’
इस बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया-
Mr. sociologist !
— Dhuandhar (@Dhuandhar1) July 7, 2019
Policemen with such mentality, should be immediately sacked 😠😠😠
— AB Anubhav (@ab97917000) July 7, 2019
पुलिस का यही रवैया हमेशा रहता है, वो फैमिली की थाने से भगा देते हैं और मिलती हैं लाशें।
— NITIN INDIAN (@ntn_kansal) July 7, 2019
एक हद तक डीजीपी का बयान कहीं गलत नहीं है
— naresh bisen (@nareshmbm7770) July 7, 2019
स्वतंत्र होना ख़राब है?
— पंकज कुमार (@ypankaj719) July 7, 2019
या
घर से चले जाना
या इनका दोनों से मतलब एक ही है??
To cover up his incompetence…he is blaming the women’s freedom.
— The Patriot (@indicheguevara) July 7, 2019